बेटे की परवरिश में खुद को भूलीं दीपिका, खाने की फुर्सत नहीं, बोलीं- अभी एडजस्ट...

27 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बच्चा होने के बाद टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लाइफ में 360 डिग्री चेंज आया है. इसके बारे में उन्होंने नए व्लॉग में बताया है.

सुपर बिजी हुईं दीपिका

दीपिका को अपने लिए वक्त ही नहीं मिल पा रहा है. वो इतना बिजी हो गई हैं कि उन्हें नहाने- बाल धोने तक का समय नहीं मिल रहा है.

मगर इस सुपर बिजी फेज को भी दीपिका एंजॉय कर रही हैं. बच्चा होने के 1 महीने में उनकी लाइफ में काफी बदलाव आए हैं.

दीपिका ने व्लॉग में फीडिंग पिलो के बारे में बताया, जो उनकी दोस्त ने गिफ्ट किया था. इस फीडिंग पिलो को उन्होंने काफी कंफर्टेबल बताया.

एक्ट्रेस का बेटा जबसे हुआ है घरवालों का रुहान को बेशुमार प्यार मिल रहा है. अब रुहान के चाचू ने उसे कॉट गिफ्ट किया है.

इस खूबसूरत कॉट को दीपिका ने व्लॉग में दिखाया. कॉट की बेडिंग उनकी ननद सबा लेकर आई थीं. दीपिका ने कॉट पर बेडिंग सेट की.

इसके बाद एक्ट्रेस ने कॉट में बेबी को सुलाया. दीपिका ने कॉट को लेकर लोगों को जानकारी भी दी. एक्ट्रेस कॉट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं.

दीपिका ने रुहान के क्यूट कपड़े भी दिखाए. कुछ कपड़े सबा लेकर आई थीं. बाकी उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किए.

दीपिका बेबी ड्यूटी में इतनी बिजी हैं कि उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल रहा. अभी घर भी वो पूरा सेट नहीं कर पाई हैं.

इतना बिजी होने के बाद भी दीपिका मदरहुड का हर एक फेज फुलऑन एंजॉय कर रही हैं.