NICU से बाहर आया दीपिका कक्कड़ का बेटा, शोएब बोले- बस अब कुछ दिन और...

9 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने नन्हे मेहमान की हेल्थ को लेकर फैन्स को लगातार अपडेट दे रहे हैं. 

शोएब ने दी गुडन्यूज

हाल ही में शोएब ने बताया कि उनका और दीपिका का बेटा NICU से बाहर आ चुका है, पर अभी वह कुछ दिन और अस्पताल में ही रहेगा. 

शोएब ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने करीबी फैन्स को यह जानकारी दी है. 

शोएब ने लिखा है- आज हमारा बेटा NICU से बाहर आ गया है. बस अब कुछ दिन और हॉस्पिटल में वह अंडर ऑब्जर्वेशन रहेगा. 

"इसके बाद वह जल्दी ही घर आएगा. हमारा बेटा अच्छा है. उसका स्वास्थ्य अच्छा है."

"आप सभी का दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया इतनी दुआओं के लिए. बस आगे भी इसी तरह दुआओं में शामिल रखिएगा."

बता दें कि दीपिका ने शोएब के बर्थडे के अगले ही दिन प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया था.

उसके बाद से ही उनका बेटा NICU में था. डॉक्टर्स के अंडर ऑब्जर्वेशन में था. 

इसी के साथ दीपिका और शोएब ने अपने फैन्स को बताया था कि वह अपने बेटे से दिन में दो बार मिलने जाते हैं. दोनों बहुत खुश हैं.