17 April 2024
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ दूसरी बार मां बनने वाली हैं? इसका ऑफिशियली तो एक्ट्रेस की तरफ से जवाब नहीं आया है. लेकिन इंसाइडर ने बहुत कुछ रिवील किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां नहीं बन रही हैं. वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.
सूत्र ने बताया- दीपिका फिर से प्रेग्नेंट नहीं हैं. ऐसा कोई प्लान अभी नहीं है. बेटे रुहान के जन्म के बाद दीपिका का वजन बढ़ा है.जल्द वो फिटनेस पर फोकस करना शुरू करेंगी.
जैसे ही किसी वीडियो या फोटो में एंगल इस तरीके का होता है, एक सेकंड में मां बनने की अटकलें लगने लग जाती हैं. ऐसा कई हीरोइनों संग हुआ है.
इनसाइडर के मुताबिक, दीपिका सेकंड प्रेग्नेंसी की अटकलों को लेकर गुस्सा हैं. अभी वो इस पर बात करने के मूड में नहीं हैं.
वो ना ही इस मुद्दे पर बोलना चाहती हैं और ना ही मीडिया में चल रही अटकलों पर अपनी सफाई देना चाहती हैं.
वो प्राइवेसी चाहती हैं और इसलिए उन्होंने इस मुद्दे पर बात ना करने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने पिछले साल 21 जून को बेटे को जन्म दिया था.
बीते दिनों दीपिका को झलक दिखला जा के सेट पर पैपराजी को पोज देते देखा गया था. तब दीपिका ने दुपट्टे को ऐसे कैरी किया था कि उनकी टमी छिपे.
बस दीपिका के मोटापे और दुपट्टे से पेट ढकने को लोगों ने प्रेग्नेंसी से जोड़ दिया. हालांकि अटकलों पर अभी एक्ट्रेस ने चुप्पी नहीं तोड़ी है.