दीपिका-शोएब के लिए 21 सितंबर है खास, फैन्स से शेयर करेंगे 1 नहीं 3 खुश‍ियां

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ फैन्स को अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देते हैं. अब कपल ने ऐलान किया है कि वो एक नहीं बल्कि तीन खुशखबरी देने वाले हैं.

शोएब देंगे खुशखबरी

शोएब और दीपिका ने अपने व्लॉग में इस बारे में बात की है. एक्टर ने  बताया कि 21 सितंबर का दिन उनके लिए खास है. इस तीन काफी कुछ होने वाला है.

21 सितंबर को दीपिका और शोएब का बेटा रुहान 3 महीने का होने जा रहा है। इस बात की खुशी कपल मनाएगा. इसके साथ ही शोएब इब्राहिम ने ऐलान किया है कि वो अपने बेटे का चेहरा फैन्स को दिखाएंगे.

इसके अलावा शोएब का नया म्यूजिक वीडियो भी 21 सितंबर को ही रिलीज हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मि देसाई दिखेंगी. गाने का नाम प्यार एडा दा है.

हाल ही में शोएब का टीवी शो 'अजूनी' कुछ समय पहले ही बंद हुआ है. इसके बाद एक्टर की तबीयत भी खराब हो गई है. वो बेटे का ख्याल भी ठीक से नहीं रख पा रहे.

एक्टर ने बताया था कि उनकी कमर में भयंकर दर्द है, जिसके चलते वो बेटे रुहान को भी गोद में नहीं ले पा रहे. उनकी हालत देख फैंस काफी परेशान हो गए थे.

हालांकि बाद में शोएब ने अपनी हेल्थ अपडेट भी फैंस को दी थी. उन्होंने लिखा- जब आप चार दिन के बेड रेस्ट पर होते हैं, तो सब कुछ अलग, नया और बेहतर महसूस करते हैं. फिर ऐसा लगता है कि चांद-सितारे तोड़ कर लाए जा सकते हैं. 

बेटे के जन्म के बाद शोएब ने शो से कुछ दिन का ब्रेक लिया था. तभी उन्हें अचानक शो बंद होने की खबर मिली, जिससे वो हैरान थे. अब वो परिवीर को टाइम दे रहे हैं.