दीपिका के बेटे को दादी ने दी लाखों की गोल्ड चेन, सेलेब्स ने दिए कीमती तोहफे!

18 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है.

रुहान को मिले महंगे गिफ्ट्स

रुहान को खूब पैंपर किया जाता है. उसे दादा-दादी, बुआ का बेशुमार प्यार मिल रहा है. नन्हा रुहान सबकी आंखों का तारा बन गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं सबके लाडले रुहान को घरवालों और सेलेब्स से महंगे तोहफे मिले हैं. जानते हैं किसने क्या दिया.

मां बनने पर दीपिका को उनकी ननद सबा ने सोने के कंगन गिफ्ट किए हैं. अपने भतीजे के लिए सबा ने ढेर सारे कपड़े गिफ्ट, कंबल खरीदे थे.

रुहान ने जबसे जन्म लिया है वो दादी का फेवरेट बन गया है. खबरें हैं दादी ने पोते को 10 लाख की सोने की चेन दी है.

दीपिका के पति पर सेलेब्स ने भी प्यार लुटाया है. रिपोर्ट हैं रुबीना दिलैक ने रुहान को महंगा झूला तोहफे में दिया है. जो 3 लाख का बताया जा रहा है.

हिना खान ने न्यूबॉर्न बेबी के लिए कीमती आउटफिट भेजा है. जिसकी कीमत 25 हजार के आसपास बताई जा रही है.

कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर ने बेबी को स्ट्रॉलर गिफ्ट किया है. इसकी कीमत 2.5 लाख कही जा रही है.

ससुराल सिमर का में बा के रोल में दिखीं जयति भाटिया ने दीपिका के बेटे को गोल्ड रिंग तोहफे में दी है. 

रुहान को सेलेब्स से मिले इन महंगे तोहफों की हम पुष्टि नहीं करते हैं. पर इतना जरूर कहेंगे दीपिका का बेटा पैदा होते ही स्टार बन गया है.