टीवी के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. बच्चे के आने से पहले दोनों नया घर बनवा रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान वो रमजान के महीने का लुत्फ उठाते हुए परिवार संग समय बिता रहे हैं.
इसके अलावा दीपिका अपने पति शोएब के साथ मिलकर नया घर बनवा रही हैं. इस घर का कन्स्ट्रक्शन अभी काफी बचा हुआ है.
इस बीच दोनों ने अपने ग्रैंड मास्टर बेडरूम की झलक फैंस को दी है. इसके अलावा उन्होंने दिखाया कि बेबी का रूम में स्पेस कहां होगा.
अपने नए कमरे को लेकर दीपिका और शोएब काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि उनकी डिजाइनर ने कहा है कि ये रूम उन्हें ईद तक तैयार मिलेगा.
शोएब ने बताया कि वो दो कमरों को साथ में जुड़वा रहे हैं. कमरे में नया दरवाजा लगाया जाएगा. बाहर के हिस्से में बेबी रहेगा और अंदर की तरफ दीपिका के साथ वो रहेंगे.
घर तैयार करवाने के बीच दीपिका कक्कड़ अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. वो रोज इफ्तार की लिए पकवान बनाती नजर आती हैं.
शोएब भी प्रेग्नेंट बीवी का पूरा ख्याल रख रहे हैं. नए वीडियो में दीपिका के पैरों में सूजन के चलते शोएब को इफ्तार के लिए पकौड़े और शरबत बनाते देखा गया था.