दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स में से के हैं. हाल ही में दोनों पेरेंट्स बने हैं.
दीपिका और शोएब इन दिनों पेरेंटहुड एन्जॉय कार रहे हैं. दोनों अपने बेटे रुहान का ख्याल रखते नजर आते हैं.
सोमवार को दीपिका और शोएब को मुंबई में एक वीमेन्स क्लिनिक के बाहर देखा गया. वो अपने बेटे रुहान का पहला चेकअप करवाने गए थे.
दोनों का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बहुत से यूजर्स बच्चे पर प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं कुछ दीपिका और शोएब को ट्रोल करने में लगे हैं.
यूजर्स का कहना है कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम काफी ओवरएक्टिंग करते हैं. कई यूजर्स ने उन्हें इरिटेटिंग बता दिया है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'इतना इतरा क्यों रहे हैं ये दोनों?' दूसरे ने लिखा, 'ये सबसे फ्रॉड कपल हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'ये बहुत परेशान करने वाले कपल हैं. दीपिका फेक है.'
दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे रुहान को 21 जून को जन्म दिया था. बेटे की डिलीवरी प्री-मैच्योर होने के बाद उसे अस्पताल के NICU में रखा गया था.
पिछले हफ्ते ही कपल बेटे को लेकर घर लौटा है. दोनों अभी शोएब की बहन सबा इब्राहिम के घर पर रह रहे हैं.