2 MAR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो से रुखसती ली थी. इसकी वजह उन्होंने अपने हाथ के पुराने दर्द को बताया था.
दीपिका का कहना था कि डॉक्टर्स ने उन्हें अपने हाथ पर ज्यादा जोर देने और किसी चीज को उठाने से मना किया है. वहीं उन्हें पट्टी भी समय-समय पर बांधे रखनी है.
लास्ट एपिसोड शूट करने से पहले भी वो गंभीर दर्द से जूझ रही थीं, ये देखते हुए उन्होंने शो से एग्जिट ले लिया था. लेकिन अब इसके कुछ हफ्तों बाद तस्वीर कुछ और ही कह रही है.
ट्रोल्स दीपिका के पीछे पड़ गए हैं. एक्ट्रेस के व्लॉग वीडियोज देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि वो झूठ बोल रही हैं. क्योंकि वो अब आराम से बिना बेल्ट पहने घूम रही हैं.
दीपिका, शो छोड़ने के बाद पति शोएब के साथ वेकेशन पर गई थीं. जहां वो खूब मौज-मस्ती करतीं और बेटे रुहान को गोद में लिए इधर-उधर घूमती दिखीं. वहीं व्लॉग में वो घर का काम करती भी दिखीं.
इस पर यूजर्स ने कहा कि अब उस हाथ का क्या हुआ जिसे लिफ्ट करने से डॉक्टर ने मना किया था. शोएब ने बताया था कि बिना बेल्ट पहने दीपिका सांस भी नहीं ले पा रहीं. झूठ क्यों बोलते हो.
वहीं कुछ ने कहा कि दीपिका ने शो हाथ की वजह से नहीं बल्कि रमजान की वजह से छोड़ा है. क्योंकि वो आज भी दीपिका कक्कड़ लिखती हैं, लेकिन शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया था. रोजा रखते हुए खाना नहीं बना सकती थीं वहां.
वहीं कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के बिग बॉस के दिनों को याद किया और कहा कि वहां भी वो कच्चा-पक्का खाना बनाती थीं, कई कंटेस्टेंट्स ने कहा भी था कि वो किसी को किचन का काम नहीं करने देतीं लेकिन खुद भी अच्छा नहीं बनातीं.
अब सच क्या है क्या नहीं? इसका जवाब तो खुद दीपिका ही दे सकती हैं. एक्ट्रेस का अभी तक इन कमेंट्स पर कोई जवाब नहीं आया है.