dipika 6ITG 1741076861301

'सीता बनकर मरूं', रणबीर की रामायण से किया किनारा, दीपिका बोलीं- इमेज से छेड़छाड़...

AT SVG latest 1

4 MAR

Credit: Instagram

dipika chikhlia 16ITG 1738036619727

दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले किया. उनकी परफॉर्मेंस इतनी उम्दा थी कि लोग सच में उन्हें पूजने लगे.

सीता के रोल में फेमस दीपिका

dipika chikhlia 20ITG 1738036627144

उन्हें ये रोल निभाए 3 दशक हो चुके हैं लेकिन आज भी फैंस उन्हें सीता कहकर पुकारते हैं. उनका आशीर्वाद लेते हैं.

dipika 3ITG 1741076855277

इस इमेज की वजह से दीपिका सोच समझकर रोल चुनती हैं. वो लोगों की आस्था को नहीं तोड़ना चाहतीं. सीता की इमेज संग छेड़छाड़ नहीं करना चाहती हैं.

dipika chikhlia 29ITG 1738036646043

नितेश तिवारी एक्टर रणबीर कपूर को लेकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण को बना रहे हैं. इसमें अरुण गोविल भी नजर आएंगे. तो क्या दीपिका भी ये फिल्म करेंगी?

dipika 2ITG 1741076853769

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा वो नितेश तिवारी की फिल्म करने के इच्छुक नहीं हैं. उन्हें लगता है वो सीता बनकर ही दुनिया छोड़े.

dipika 5ITG 1741076859234

उन्होंने बताया कुछ साल पहले उन्हें रामायण पर बेस्ड शो में कौशल्या का रोल ऑफर हुआ था. पहले वो रोल करने को लेकर कंफ्यूज थीं.

dipika 7ITG 1741076863225

फिर उनके भाई ने उन्हें राह दिखाई. एक्ट्रेस के भाई ने कहा- आप सीता के तौर पर जानी जाती हो, आपको सीता के रूप में ही मरना चाहिए.

dipika 9ITG 1741076867235

दीपिका का मानना है रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण जितनी लोकप्रिय कोई और नहीं होगी, इसलिए वो अपनी छवि के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगी.

dipika 4ITG 1741076857251

उन्हें ये रोल निभाए 3 दशक हो चुके हैं लेकिन आज भी फैंस उन्हें सीता कहकर पुकारते हैं. उनका आशीर्वाद लेते हैं.