4 साल तक परिवार से दूर रहे थे रामायण के सितारे, नहीं मना पाए दिवाली, दीपिका ने बताई वजह

29 APRIL 2025

Credit: Instagram

रामायण सीरियल ने एक्टर्स को खूब कामयाबी दिलाई, वो आज भी घर-घर में पूजे जाते हैं. शो में माता सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया भी इसी रूप से जानी जाती हैं. 

परिवार से दूर रहे सितारे

लेकिन इस लंबे चलने वाले शो की शूटिंग करना, पूरी टीम के लिए बहुत मुश्किल काम था. इसी बारे में बात करते हुए दीपिका चिखलिया ने एक बड़ा खुलासा किया था. 

दीपिका ने बताया कि रामायण की शूटिंग के दौरान लगातार चार साल तक उन्होंने दिवाली नहीं मनाई थी. इसकी खास वजह थी. 

न्यूज 24 से बातचीत में दीपिका ने कहा कि भले लोगों के लिए शो एक दिवाली सेलिब्रेशन जैसा था, लेकिन पूरी टीम चार साल तक खुद इस त्योहार को नहीं मना पाई थी. 

दीपिका बोलीं कि रामायण की शूटिंग महाराष्ट्र बॉर्डर के पास एक लोकेशन पर होती थी. ये जगह उनके घरों से बहुत दूर थी, इसलिए त्योहारों के समय घर जाना आसान नहीं होता था. 

रामायण और लव कुश दोनों सीरियल्स की शूटिंग मिलाकर करीब चार साल तक चली, और इस दौरान टीम दिवाली जैसे त्योहारों पर भी घर नहीं जा सकी.

हालांकि दीपिका ने ये भी कहा कि ये शो उनके लिए और पूरी टीम के लिए इतना खास था कि ये मेहनत वाकई में सफल रही. आज भी रामायण को भारतीय टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में गिना जाता है.

बता दें कि ये सीरियल उमरगांव नाम की एक छोटी सी जगह में शूट हुआ था, जो महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले की नदुरबार तहसील में आता है. 

क्योंकि शूटिंग काफी लंबी चलती थी, इसलिए सभी एक्टर्स को वहीं के आसपास ही रुकने की व्यवस्था की गई थी.