अयोध्या पहुंचीं 'रामायण' की 'सीता', किए रामलला के दर्शन, PM मोदी की तारीफ में कही ये बात

24 JUly 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रामानंद सागर के शो 'रामायण' में 'सीता' का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया ने फैंस का दिल जीत लिया. फैंस आज भी उन्हें बेहद प्यार और इज्जत देते हैं. 

दीपिका चिखलिया ने रामलला के दर्शन किए

दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन किए, जहां से उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

भगवान राम के दर्शन करने के बाद दीपिका चिखलिया ने अपना अनुभव भी फैंस संग साझा किया.

अयोध्या से सामने आए एक वीडियो में एक्ट्रेस कहती दिख रही हैं- मुझे अयोध्या आने का अवसर मिला. मैंने राम जी के दर्शन किए हैं. 

'आज वाकई में मुझे ऐसा लगा कि मेरा जीवन धन्य हो गया है. मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई, जो भगवान की प्रतिमा है वो बहुत तेजस्वी है.' 

'जितने भी लोग यहां पर आएं, प्रभु उनके दुख-दर्द दूर करे और हमेशा उनको आशीर्वाद दे. जब भव्य मंदिर बन जाएगा तो मैं दोबारा से उनका आशीर्वाद लेने आऊंगी.' 

बता दें कि राम मंदिर के दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने एक न्यूज एजेंसी संग बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा भी किया.

दीपिका चिखलिया ने कहा- पीएम मोदी ने सत्ता में आने के बाद सनातनियों के लिए काफी कुछ किया है. ये बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन कभी न होने से देर से होना बेहतर है.

'मेरा मानना है कि जो स्थान भगवान का क्षेत्र है, उसे महत्व देना जरूरी है.' 

दीपिका चिखलिया के करियर की बात करें तो उन्होंने 'रामायण' शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. उनकी पहली फिल्म 'सुन मेरी लैला' थी. एक्ट्रेस इन दिनों 'धरतीपुत्र नंदिनी' शो की शूटिंग में बिजी हैं.