28 April, 2023 Photos: Instagram

TV की सीता बनकर मिला फेम, पर झेले नुकसान भी, ठुकराए बड़े ऑफर, झेली ट्रोलिंग

सीता के रोल में हिट रहीं दीपिका

टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले किया था. उन्हें इस किरदार ने फेम दिलाया.

सीता मां के रोल में दीपिका को घर-घर में पूजा जाने लगा. बेहिसाब शोहरत, सम्मान, फेम मिला. लेकिन इस रोल और छवि के उन्हें कुछ नुकसान भी हुए.

दीपिका को सीता की छवि में देखने के बाद ऑडियंस एक्ट्रेस को किसी और रोल में स्वीकार नहीं कर पाई. उन्हें लोगों ने वैसा प्यार नहीं दिया जैसा सीता के रोल में मिला.

उन्हें प्रोफेशनली ही नहीं पर्सनली भी अपनी चॉइसेज को लिमिट करना पड़ा. आज भी वे कई सारे do's और dont's को फॉलो करती हैं.

दीपिका को लोगों ने सादगी भरी इमेज में ही देखना पसंद किया. यही वजह रही उन्होंने सेंसुअश फोटोशूट के ऑफर को ठुकरा दिया था.

उनके मुताबिक, एक मैगजीन ने सेंसुअश फोटोशूट के लिए उन्हें मोटा पैसा ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. 

दीपिका ने कभी ऑनस्क्रीन छोटे कपड़े नहीं पहने. ऑफस्क्रीन भी सोशल मीडिया पर वे अपनी डीसेंट तस्वीरें ही डालती हैं.

पिछले दिनों दीपिका ने स्कूल यूनिफॉर्म में फ्रेंड्स संग फोटो क्लिक कराईं. उनके हाथ में वाइन का ग्लास था. तब उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

दीपिका ने फिल्म 'गालिब' में एक आतंकवादी की पत्नी का रोल प्ले किया था. जैसे ही फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर सामने आया, विवाद हो गया था.

दीपिका ने सीरियल रामायण करने से पहले कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए थे. लेकिन पोस्ट रामायण उन्होंने ऐसे सीन्स को ना कह दिया था.