29 March, 2023 Photos: Instagram

फिर सीता के अवतार में दिखीं एक्ट्रेस दीपिका, पहनी सालों पुरानी साड़ी, फैन्स बोले- मैजिकल

दीपिका ने शेयर किया वीडियो

दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रामायण शो में सीता का किरदार निभाकर पॉपलैरिटी हासिल की. अब सालों बाद एक्ट्रेस को उसी गेटअप में देखने के लिए तैयार हो जाइए.

दीपिका एक बार फिर ऑरेंज साड़ी पहने रामायण की सीता के गेटअप में दिखी हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है.

इन वीडियोज में एक्ट्रेस प्लेन ऑरेंज साड़ी, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और मिनिमल मेकअप में दिखीं.

एक्ट्रेस को इस लुक में देख फैंस को रामायण शो याद आ गया है. एक वीडियो में दीपिका भगवान राम की भक्ति कर रही हैं.

सबसे मजेदार बात ये है कि इन वीडियोज में दीपिका ने सालों पुरानी वही साड़ी पहनी है. जो उन्होंने शो उत्तर रामायण में पहनी थी.

सालों बाद दीपिका चिखलिया को सीता के गेटअप में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

एक यूजर ने लिखा- मैम सीता जी को याद करो तो आपकी ही सूरत आती है आंखों के सामने. दूसरे ने लिखा- आपको इस साड़ी में फिर से देखना मैजिकल है.

फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि बहुत जल्द रामायण शो के राम-सीता साथ आने वाले हैं. 34 साल बाद दोनों साथ प्रोजेक्ट में दिखेंगे.

शो में दोनों फिर से राम-सीता का किरदार निभाएंगे. तो फैंस दोनों एक्टर्स को साथ देखने के लिए आप कितना एक्साइटेड हैं?