ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं बिपाशा, डीनो ने तोड़ा था रिश्ता, बोले- शूटिंग करना मुश्किल...

13 MAR 2025

Credit: Instagram

डीनो मोरिया और बिपाशा बसु ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन साल 2002 में राज फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था. 

जब छूटा साथ...

डीनो ने माना कि ब्रेकअप का फैसला उनका खुद का था. इसके बाद शूटिंग करना तक मुश्किल हो गया था, बिपाशा के लिए सिचुएशन को संभालना मुश्किल हो गया था.

पिंकविला से बातचीत में डीनो बोले- जब राज की शूटिंग के दौरान में हम अलग हो रहे थे... सच कहूं तो, मैं ही बिपाशा से अलग हो रहा था क्योंकि हमारे बीच कुछ इशूज थे. 

इसलिए उसे ये बहुत मुश्किल लग रहा था और मैं उसे हर दिन सेट पर देख रहा था. वो परेशान थी. उस समय मेरे लिए किसी ऐसे इंसान से मिलना बहुत मुश्किल था जिसकी मैं इतनी परवाह करता हूं.

हमने पहले से ही अलग-अलग रास्ता चुन लिया था. हमने कोशिश भी की थी कि चीजें ठीक हो जाएं, पर हमारे बीच कुछ ठीक नहीं हो रहा था. 

डीनो आगे बोले कि हम दोनों ही अपसेट थे कि हमें अलग रास्ते चुनने पड़े रहे हैं. वो बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन इसे वक्त के अलावा कोई ठीक नहीं कर सकता था. 

वक्त सब ठीक कर देता है, आपको बस मजबूत बने रहना पड़ता है. उस वक्त सब मुश्किल लगता है, पर आपको विश्वास रखना पड़ता है. 

डीनो ने बताया कि हमारे साथ भी वही हुआ, शुरू-शुरू में बात तक नहीं होती थी, लेकिन फिर हमारे बीच की कड़वाहट दूर हो गई. हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए. हम एक दूसरे की कंपनी बहुत पसंद करते हैं.

बता दें, बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से 30 अप्रेल 2016 में शादी रचाई थी. हालांकि बात करें डीनो की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. वो सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.