24 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
37 की उम्र, 3 बच्चों की मां, राहुल महाजन की एक्स वाइफ दुबई में जी रहीं लग्जरी लाइफ
राहुल महाजन की एक्स वाइफ
बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली दुबई में हैं.
दुबई में डिम्पी अपने परिवार के साथ लग्जरी लाइफ जी रही हैं.
डिम्पी पेशे से मॉडल और टीवी पर्सनालिटी हैं.
साल 2015 में डिम्पी ने रोहित रॉय से शादी की थी.
रोहित रॉय दुबई के जाने माने बिजनेसमैन हैं.
दोनों के तीन बच्चे- एक बेटी रिआना और दो बेटे हैं.
डिम्पी ने राहुल महाजन के स्वयंवर शो में हिस्सा लेकर फेम पाया था.
इस शो को जीतने के बाद उन्होंने राहुल महाजन संग शादी रचाई थी.
हालांकि शादी के 5 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसका कारण राहुल का डिम्पी के साथ घरेलू हिंसा करना था.