27 March 2024
Credit: Social Media
डिंपल कपाड़िया अक्षय कुमार की सास होने के साथ एक दिग्गज अदाकारा भी हैं. डिंपल ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं.
डिंपल कपाड़िया ने एक बार अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च इवेंट में बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय के बारे में कुछ खास बातें साझा की थीं.
डिंपल कपाड़िया ने कहा था- मेरे पास कहने को बहुत कुछ है. लेकिन मुझे मना किया गया है. लेकिन मैं फिर भी बताऊंगी.
अक्षय और टीना (ट्विंकल) न्यूलीमैरिड थे. शादी के बाद मैं पहली बार उनके घर खिचड़ा सेरेमनी में गई थी.
वहां पर सिर्फ मैं, अक्षय और टीना ही थे. खिचड़ा खाने के बाद अक्षय ने कहा- अरे भाई एक सोडा लेकर आओ, थोड़ा सा काला नमक डालकर. ये देखकर मैं...
डिंपल बात कर ही रही होती हैं तभी वहां मौजूद अक्षय कुमार अपनी सासु मां के मुंह पर हाथ रखकर उन्हें आगे बोलने से रोक देते हैं.
लेकिन डिंपल फिर भी आगे बता ही देती हैं. वो कहती हैं- तो मेरी शानदार बेटी ने क्या किया था? वो नई नवेली दु्ल्हन थीं.
वो मेरे सामने बैठी थीं. ओह...जब पेट बिगड़ जाए, तो हफा इधर से...हवा उधर से...काहे घबराए. क्या आप यकीन कर सकते हैं?
डिंपल की ये बात सुनकर अक्षय और ट्विंकल शर्म से लाल हो गए. फिर ट्विंकल ने बिना देरी करे अपनी मां के हाथ के माइक छीन लिया और सिचुएशन को संभाला.