सिंपल कपाड़िया.... जिन्होंने राजेश खन्ना संग इंटीमेट सीन देने से किया था इनकार

5 Nov 2023

फोटो- सोशल मीडिया

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने केवल एक फिल्म में साथ काम किया था. उस दौरान दोनों की उम्र में फासले को लेकर काफी चर्चा हुई थी. बाद में इन्होंने शादी रचाई पर 9 साल बाद दोनों अलग भी हो गए थे.

सिंपल हुईं अनकम्फर्टेबल

राजेश और डिंपल की दो बेटियां हैं, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना. जब राजेश बीमार हुए तो डिंपल ने उनका साथ नहीं छोड़ा. 

बहुत कम लोग जानते हैं कि डिंपल की एक बहन भी थी जो एक्ट्रेस थीं. उनका नाम सिंपल कपाड़िया था. सिंपल को डिंपल जैसा स्टारडम तो नहीं मिला, पर हां अपने एक इंटरव्यू को लेकर वह काफी सुर्खियों में रहीं. 

सिंपल ने जीजू राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'अनुरोध' से डेब्यू किया था. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. साल 1977 में इंडिया टुडे संग बातचीत में सिंपल ने जीजू संग काम करने के एक्स्पीरियंस को बयां किया था

सिंपल ने कहा था कि राजेश के साथ काम करके मुझे अजीब महसूस हुआ. क्योंकि मैं रियल लाइफ में उन्हें जानती थी. पर जब कैमरे में देखा तो वो बहुत अलग इंसान दिखे. मेरे लिए यह बहुत फनी बात भी थी. 

"शूटिंग शुरू होने से पहले तक मैं सोच रही थी कि हम मॉरल ग्राउंड्स पर एक दूसरे को जानते हैं तो मुश्किल नहीं होगा. पर बाद में मुझे काफी नर्वसनेस महसूस हुई. मैं राजेश के आगे कुछ भी एक्स्पीरियंस्ड एक्ट्रेस नहीं थी."

फिल्म में राजेश और सिंपल के बीच एक इंटीमेट सीन भी होना था, पर नैचुरली दोनों ने इसे करने से इनकार कर दिया था. सिंपल सीन सुनकर ही काफी अनकम्फर्टेबल हो गई थीं. बता दें कि सिंपल कपाड़िया ने साल 2009 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.