शादीशुदा सनी देओल के प्यार में थीं डिंपल! हाथों में हाथ डाले Leak हुई थीं फोटोज

8 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लेजेंडरी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया 8 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की गॉसिप चटखारे लेकर फैंस सुनते हैं.

हैप्पी बर्थडे डिंपल

इसमें सबसे मजेदार है उनका सनी देओल संग अफेयर. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. मगर उनकी नजदीकियों को हमेशा नोटिस किया गया.

दोनों का अफेयर जब शुरू हुआ तब वे मैरिड थे. उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज दीं. पर्दे का लव देखते-देखते रियल लाइफ लव बन गया.

एक इंटरव्यू में अमृता सिंह ने सनी-डिंपल के अफेयर को कंफर्म भी किया था. इस बीच राजेश खन्ना और डिंपल अलग हो चुके थे. लेकिन लीगली मैरिड थे.

कहा जाता है डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी, सनी देओल को छोटे पापा कहकर बुलाती थीं. सनी-डिंपल के सीक्रेट मैरिज की खबरें भी थीं.

उनका रिश्ता 11 साल चला. खबरें हैं सनी देओल की जिंदगी में रवीना टंडन की एंट्री हुई, जिसकी वजह से उनका डिंपल संग रिश्ता टूटा था. 

लेकिन 2017 में सनी-डिंपल को गुपचुप साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताते देखा गया. मोनाको से एक-दूसरे का हाथ थामे दोनों की फोटोज लीक हुईं.

इन तस्वीरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी. कहा जाने लगा सालों बाद भी दोनों सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

अब डिंपल और सनी साथ हैं या नहीं, इसकी कंफर्मेशन नहीं है. पर उनके अफेयर के किस्से सुनने में फैंस को बड़े मजे आते हैं.