डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन अपनी नानी और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ स्प्रिचुअल ट्रिप पर गई हैं.
तीर्थ यात्रा पर नाओमिका
उन्होंने केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किए. नाओमिका ने इंस्टा पर धार्मिक ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं.
माथे पर चंदन लगाए नाओमिका इन तस्वीरों में दिख रही हैं. फैमिली संग उन्होंने जमकर पोज दिए.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में उन्होंने केदारनाथ और बद्रीनाथ की खूबसूरती को भी कैप्चर किया है.
पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में नाओमिका ने फैमिली संग अच्छा समय बिताया. सभी ने वूलन कपड़े पहने हैं.
इससे मालूम पड़ता है केदारनाथ की वादियों में कितनी ठंड है. नाओमिका ने कैप्शन में लिखा- बियॉन्ड ग्रेटफुल.
नाओमिका नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. ओपन हेयर्स, ग्लॉसी लिप्स में वे नैचुरल ब्यूटी लगीं.
एक फोटो में डिंपल कपाड़िया अपनी शॉल संभालती दिख रही हैं. माथे पर चंदन लगाए वे शिव भक्ति में डूबी दिखीं.
नाओमिका की इन फोटोज पर फैंस हर हर महादेव, जय श्री केदार जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
नाओमिका ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी हैं. इसी साल फरवरी में वे ग्रैजुएट हुई हैं. भाई आरव संग वे अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.