4 March 2024
Credit: Instagram
अंबानी के फक्शन में पंजाब के पावर हाउस परफॉर्मर दिलजीत दोसांझ ने गर्दा उड़ा दिया. स्टेज पर उन्होंने ऐसा गाया कि सभी भांगड़ा करने को मजबूर हो गए.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में दिलजीत ने आकर समां बांध दिया. खान्स, स्टारकिड्स हो या अंबानी फैमिली...उनके गानों पर सभी झूमे.
दिलजीत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सदगुरु से मिले. उनसे मिलने के लिए सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस को बीच में रोका.
वो स्टेज से नीचे उतरे और सदगुरु का आशीर्वाद लिया. उनके सम्मान में दिलजीत नतमस्तक हुए. उन्हें गले से लगाया और सम्मान दिखाया.
दिलजीत का ये जेस्चर देख फैंस ने उनकी तारीफ की है. जिस तरह सदगुरु के सामने उन्होंने अपना सिर झुकाया उसने लोगों का दिल छू लिया है.
दिलजीत को मिले संस्कारों को तारीफ की जा रही है. यूजर ने सिंगर की विनम्रता देखने के बाद लिखा- दिलजीत ने दिल जीत लिया.
लोगों के मुताबिक, दिलजीत स्प्रिचुअल सोल हैं. वो हर किसी का सम्मान करते हैं. शख्स ने लिखा- क्या दिल छूने वाला मोमेंट है.
दिलजीत ने अंबानी की पार्टी में अपने सुपरहिट गानों को गाया. उनके साथ स्टेज पर करीना, करिश्मा कपूर भी नाची थीं.