5 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में करीना कपूर संग शाहरुख खान, विक्की कौशल और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों ने शिरकत की थी.
अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी शामिल हुए थे. जामनगर में दिलजीत ने धमाकेदार परफॉरमेंस से फैंस और स्टार्स सभी का दिल खुश किया.
दिलजीत ने करीना कपूर को रिहाना और बियॉन्से से बेस्ट बताते हुए उनके लिए गाना गाया था. अब सिंगर ने अंबानी परिवार के ग्रैंड सेलिब्रेशन से एक मजेदार वीडियो शेयर कर दी है.
इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ फनी अंदाज में कमेंट्री कर रहे हैं. वीडियो में करीना को हाथ में गिलास लिये नाचते देखा जा सकता है. वो ढेरों फ्लाइंग Kiss भी देती नजर आ रही हैं.
करीना के अलावा वीडियो में कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी हैं. सभी को दिलजीत की परफॉरमेंस एन्जॉय करते और उन्हें गले लगाते देखा जा सकता है.
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशम में दिलजीत दोसांझ का जलवा अलग ही था. उन्होंने नीता अंबानी के साथ गुजराती में बात की. वहीं होने वाले दूल्हे अनंत अंबानी की डिमांड पर एक्स्ट्रा परफॉर्म किया.
दिलजीत दोसांझ की परफॉरमेंस के चर्चे इंटरनेट पर खूब हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि भले ही कितनी रिहाना को बुला लिया जाए, लेकिन लाइमलाइट तो दिलजीत दोसांझ ने भी लेनी है.