'बॉर्डर 2' से बाहर नहीं हुए दिलजीत दोसांझ, शेयर की शूटिंग की वीडियो, दिया मूंछों को ताव

2 जुलाई 2025

फोटो क्रेडिट: @diljitdosanjh

पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं. दिलजीत की नई फिल्म 'सरदारजी 3' हाल ही में विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

दिलजीत ने शेयर की वीडियो

इस पिक्चर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की वजह से भारत में इसे लेकर बड़ा विवाद छिड़ा, जिसके बाद FWICE ने दिलजीत दोसांझ पर बैन लगाने की मांग की थी.

FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी का कहना था कि दिलजीत दोसांझ की फिल्मों समेत उनके गानों और अन्य प्रोजेक्ट्स को भारत में बैन किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की कि फिल्म 'बॉर्डर 2' से दिलजीत को बाहर किया जाए.

खबर आई थी कि दिलजीत दोसांझ को डायरेक्टर निधि दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' से बाहर कर दिया गया है. उनके सीन्स को दोबारा शूट किया जाएगा. दिलजीत को पंजाबी एक्टर एमी विर्क रिप्लेस करने वाले हैं.

इस खबर की पुष्टि मेकर्स ने नहीं की थी. हालांकि अब दिलजीत दोसांझ ने अपनी BTS वीडियो शेयर कर सभी के होश उड़ा दिए हैं. नए वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- बॉर्डर 2.

वीडियो में दिलजीत फॉर्मल सूट पहने हैं. अपने कोट पर आर्मी का बैज लगाए दिख रहे हैं. अपनी वैनिटी वैन से निकलकर दिलजीत सेट पर जाते हैं और सभी को नमस्ते कहने के बाद डांस सीन शूट करते हैं.

इस वीडियो ने हर तरफ हलचल मचा दी है. आजतक से बातचीत में बीएन तिवारी ने बताया है कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उनसे दिलजीत को शूटिंग करने की इजाजत देने की दरख्वास्त की थी. ऐसे में FWICE ने उन्हें इजाजत दे दी है.

वहीं अशोक पंडित का कहना है कि दिलजीत को आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स में नहीं लिया जाएगा. ये फिल्म जवानों पर बनी है इसलिए फेडेरेशन ने सोच-विचारकर फैसला किया है.

बता दें कि डायरेक्टर निधि दत्ता की 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल, वरुण धवन और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी नजर आएंगे. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.