दिलजीत पर बैन की मांग के बीच बोले सिंगर- ये धरती मेरी मां, संगीत मेरा प्यार...

23 June 2025

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों में फंस चुकी है. उनकी फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं.

'सरदार जी 3' पर हुआ विवाद

पिछले कुछ वक्त से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव का माहौल है. इस बीच दिलजीत की फिल्म में हानिया का होना कई लोगों को खटक गया है, कई लोग सिंगर पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे हैं.

दिलजीत के खिलाफ विवाद काफी ज्यादा भड़क उठा है. अब इसी दौरान उनका एक बयान भी खूब सुर्खियों में आ रहा है जिसमें वो आर्ट पर अपनी राय रख रहे हैं. सिंगर का कहना है कि आर्ट की कोई सीमा नहीं होती.

उन्होंने कुछ समय पहले Grammy के President Panos A. Panay संग अपने इंटरव्यू में कहा था, 'कई देशों के बीच वॉर चल रही है और हमारे हाथों में इसका कोई कंट्रोल नहीं है.'

'लेकिन मुझे लगता है कि म्यूजिक एक ऐसी चीज है जो सभी देशों को एकजुट रखता है. मैं इसका हिस्सा होने पर गर्व महसूस करता हूं जो सारी दुनिया में प्यार फैलाता है.'

'मेरा मानना है कि हमें एक देश से ऊपर उठकर सिर्फ धरती मां पर ध्यान देने की जरूरत है. ये धरती ही मेरा देश है, ये जमीन मेरी है. मुझे सभी बॉर्डर में कोई फर्क नहीं नजर आता क्योंकि मैं मेरी धरती मां का हिस्सा हूं.'

बता दें, दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' इंडिया में रिलीज नहीं होगी. हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण हो रहे विवाद के बाद मेकर्स ने इसे सिर्फ वर्ल्डवाइड रिलीज करने का फैसला किया है.