Met Gala में शकीरा की वजह से लेट हुए दिलजीत? सिंगर ने किया अपने व्लॉग में खुलासा 

16 May 2025

Credit: Getty images, instagram, Youtube @diljitdosanjh

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ हाल ही में न्यू यॉर्क 'मेट गाला' फैशन इवेंट में शामिल हुए. उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैंस को पसंद भी आया था.

दिलजीत की मेट गाला जर्नी

दिलजीत के साथ 'मेट गाला' में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे सिंगर शकीरा, एक्ट्रेस टेस्सा थॉम्पसन भी शामिल थे जिन्होंने उनके साथ इवेंट में एंट्री ली थी. हाल ही में दिलजीत ने अपनी 'मेट गाला' जर्नी फैंस के साथ शेयर की है.

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 'मेट गाला' का पूरा व्लॉग बनाया और बताया कि कैसे वो अपने लुक के लिए तैयार हुए. साथ ही सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि वो 'मेट गाला' में शकीरा के कारण देरी से पहुंचे थे.

दिलजीत अपने वीडियो की शुरुआत में अपने डिजाइनर लुक के बीटीएस मोमेंट्स शेयर करते हैं. इस दौरान वो अपनी भाषा में एक इंटरव्यू भी देते हैं जिसमें वो अपने रॉयल लुक की कहानी और उसके पीछे का कारण बताते हैं.

दिलजीत वीडियो में न्यू यॉर्क में एंट्री से लेकर मेट गाला इवेंट वेन्यू तक जाने की पूरी जर्नी दिखाते हैं जिसमें उनके लुक टेस्ट से लेकर फोटोशूट होता है. इस बीच वो काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं.

पूरी वीडियो के दौरान दिलजीत कहते हैं कि उनका लुक सबसे बेहतरीन होगा. उनका कहना है, 'अगर ये कोई फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन होता, तो हम इसे जरूर जीत जाते.' सिंगर का ये भी कहना था कि वो मेट गाला के रेड कार्पेट पर पंजाब लेकर आना चाहते हैं.

वीडियो के अंत में दिलजीत मेट गाला के रेड कार्पेट पर जाने के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं मगर उन्हें जाने नहीं दिया जाता है. सिंगर इसके पीछे का कारण शकीरा को बताते हैं.

दिलजीत ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये हमें मेन एरिया में नहीं लेकर जा रहे हैं. सबकुछ बैकस्टेज ही हो रहा है. मुझे लगता है शकीरा के ड्रेस की जिप टूट गई है, इसलिए हम लेट हो गए हैं. मुझे मालूम था कि हम शकीरा की वजह से लेट होंगे.'

दिलजीत का 'मेट गाला' लुक पूरे इवेंट में सबसे ज्यादा छाया हुआ था. फैंस उनके लुक में पंजाब की छवि देखकर काफी खुश हुए थे. सिंगर के लुक को भी 'वोग' की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे.