पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ विदेश में जलवा बिखेर रहे हैं. यूएस में होने वाले म्यूजिक और आर्ट फेस्टिवल Coachella में दिलजीत पहुंचे थे. यहां उन्होंने खूब रंग जमाया.
Coachella में दुनियाभर के म्यूजिक लवर्स हिस्सा लेते हैं. इस फेमस फेस्टिवल में हॉलीवुड के जाने-माने डीजे और सिंगर्स को परफॉर्म करते देखा गया है.
दिलजीत दोसांझ इस फेस्टिवल परफॉर्म करने पहुंचते थे. ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया है. यहां दिलजीत ने अपने फेमस पंजाबी गानों को गाया.
साथ ही दिलजीत स्टेज पर भागड़ा करते भी नजर आए. काले आउटफिट के साथ उन्होंने पगड़ी पहनी थी. उनकी परफॉरमेंस एनर्जी से भरी हुई थी.
दिलजीत दोसांझ की परफॉरमेंस पर फेमस हॉलीवुड डीजे Diplo भी जमकर नाचते नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
दिलजीत दोसांझ के परफॉरमेंस को दुनियाभर के फैंस पसंद कर रहे हैं. इंटरनेट पर उनके वीडियो छाए हुए हैं और उनकी खूब तारीफें हो रही हैं.
फैंस का कहना है कि दिलजीत दोसांझ का यूं Coachella में परफॉर्म करना ऐतिहासिक पल था. उनके पंजाबी गानों पर विदेशी म्यूजिक लवर्स थिरकते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी कई बार दिलजीत ने विदेश में अपने कॉन्सर्ट किए हैं. उनके एक शो में प्रियंका चोपड़ा जोनस भी पहुंची थीं.