6 MAY
Credit: Diljit team Insta
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है. उनका रेड कारपेट लुक सामने आया है.
दिलजीत ने अपनी पंजाबी संस्कृति को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिप्रेजेंट किया है. वो महाराज लुक में दिखे.
दिलजीत के लुक को फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग ने क्रिएट किया है. सिंगर ने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया है.
वो व्हाइट शेरवानी, पगड़ी में नजर आए. उनके लुक को फ्लोर लेंथ कैप ने हाइलाइट किया जिसमें गुरमुखी लिखी हुई है.
पंजाबी पॉप आइकन को अभिवाशा देवनानी ने स्टाइल किया है. सिंगर ने मल्टीपल नेकपीस, मैचिंग हैडपीस को अपनी पगड़ी में लगाया है.
सिंगर ने एक तलवार भी कैरी की है. दिलजीत ने अपने लुक से फैशन इवेंट में लाइमलाइट लूट ली है. यूजर्स ने उनकी तारीफ की है.
अपने कल्चर को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर जिस रॉयल अंदाज के साथ उन्होंने फ्लॉन्ट किया है. उसने फैंस का दिल जीत लिया है.
यकीनन उन्होंने अपने मेट गाला लुक से इतिहास रच दिया है. उनका ये आउटफिट भारत की हिस्ट्री को समर्पित है.
सिंगर का आउटफिट पटियाला के महाराजा सर भुपिंदर सिंह के लुक पर बेस्ड है. दिलजीत के फैंस ने उनके लुक पर कमेंट कर लिखा- पंजाबी छा गए.
दिलजीत पंजाबी और हिंदी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में सरदार 3 और बॉर्डर 2 शामिल हैं.