26 Mar 2025
Credit: Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ अपने सॉन्ग्स के साथ-साथ सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. फैन्स को हंसा-हंसाकर दीवाना कर देते हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर ही दिलजीत फनी वीडियोज शेयर करते हैं. इस बार सिंगर-एक्टर ने अपने बंगले के अंदर की झलक फैन्स को दिखाई है.
इससे पहले की वीडियो शुरू होती, दिलजीत ने फैन्स से कहा कि वो बुरी नजर न लगाएं, क्योंकि वो अपना बंगला अंदर से दिखाने वाले हैं.
दिलजीत ने सबसे पहले डाइनिंग एरिया दिखाया जो काफी बड़ा है. ब्राउन और व्हाइट क्रॉकरी से सजाया हुआ है. इसके बाद साउंड और रिकॉर्डिंग स्टूडियो की झलक दिखाई.
बाथरूम दिखाया और जैसे ही बेडरूम का दरवाजा खोलने वाले थे, दिलजीत ने कैमरामैन को रोक दिया. कहा कि बेडरूम के अंदर नहीं जाना.
दिलजीत के घर के अंदर ही जिम बना हुआ है, जिसमें वो वर्कआउट करते हैं. साथ ही मसाज रूम अलग से बना है, जिसका दिलजीत को बहुत शौक है.
फैन्स दिलजीत के घर के अंदर की झलक देखकर कह रहे हैं कि ये घर है या होटल? हर कोई हैरान हो रहा है. दिलजीत वाकई में लैविश लाइफ जीते हैं.