होगी कोई रिहाना बियॉन्से, अपनी तो यही हैं... करीना की तारीफ में बोले दिलजीत 

3 Mar 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

करीना के स्वैग पर फिदा दिलजीत 

कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स और सिंगर्स अंबानी परिवार के इवेंट की रौनक बढ़ाते दिखे. इंटरनेट पर दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. 

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में दिलजीत ने अपने स्वैग और गायिकी से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

स्टेज पर वो करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ समां बांधते नजर आये. बेबो ने सिंगर के गाने पर कमर भी लचकाई.

इस दौरान दिलजीत, करीना की तारीफ किये बिना नहीं रह पाए. उन्होंने कहा कि होगी कोई रिहाना बियॉन्से, अपनी तो यही हैं.

दिलजीत और करीना का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा- मैजिक है. दूसरे ने लिखा- दिलतीज और करीना की बात ही अलग है.

वहीं बेबो के फैंस का कहना है कि उनके जैसे कोई नहीं है. करीना जहां भी जाती हैं, अपनी अदाओं से महफिल लूट लेती हैं.