26 June 2025
Credit: @diljitdosanjh, @neerubajwa
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर विवाद गरमाया हुआ है. पूरा माजरा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर है.
हानिया को फिल्म में लेने का विरोध हो रहा है. भारत से पाकिस्तान तक इसी फिल्म और हानिया की चर्चा हो रही है. ये फिल्म 27 जून को ओवरसीज में रिलीज हो रही है.
विवाद की वजह से हानिया पूरी तरह से लाइमलाइट में हैं. ऐसे में दूसरी लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा की कम चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर दिलजीत और हानिया ही छाए हुए हैं.
ट्रेलर में नीरू का रोल हानिया की ही तरह दमदार है. हानिया और नीरू कई सीन्स में साथ दिखी हैं. दोनों की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं.
नीरू के बारे में बात करें तो वो पंजाबी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस हैं. वो वहां की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने हिंदी और हॉलीवुड मूवी में भी काम किया है.
नीरू ने अपने करियर में बडे़ पंजाबी सुपरस्टार्स संग काम किया है. उनकी हिट मूवीज में जट एंड जूलियट, सरदार जी, लौंग लाची शामिल हैं.
वो हिंदी मूवी फूंक 2, स्पेशल 26, प्रिंस, मैं सोलह बरस की में दिखी हैं. उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म में सन ऑफ सरदार 2 शामिल है.
नीरू बचपन से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती थीं. उन्हें पढ़ाई में कम दिलचस्पी थी. इसलिए वो अपने सपनों को पूरा करने मुंबई शिफ्ट हो गई थीं.
टीवी सीरीज हरी मिर्ची लाल मिर्ची से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. फिर अस्तित्व, जीत, गन्स एंड रोजेस जैसे शोज में काम किया. करियर में ग्रोथ करते हुए उन्होंने पंजाबी सिनेमा में कदम खा.
दिलजीत संग उन्होंने पहली फिल्म की. इसके बाद से नीरू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पर्सनल फ्रंट पर नीरू ने 2015 में हैरी जवंधा संग शादी की थी. कपल के 3 बच्चे हैं.