'खून निकल रहा था...', दलजीत को महसूस हुई चमकीला की एनर्जी, बताया कैसे किया डेथ सीन

4 Apr 2024

Credit: Instagram

दिलजीत दोसांझ जितने अच्छे सिंगर हैं, उतने ही अच्छे एक्टर भी हैं. इन दिनों वो फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के प्रमोशन में बिजी हैं.

चमकीला को किया महसूस

फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है, जो 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में दिलजीत के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. 

परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में हैं. रणवीर अहलवादिया संग इंटरव्यू में दिलजीत ने फिल्म को लेकर कई सारे किस्से शेयर किये.

उनसे पूछा गया क्या क्या सेट पर चमकीला सर की एनर्जी फील होती थी? इस पर उन्होंने कहा- 100 प्रतिशत एनर्जी फील होती थी.

'हमने वहीं शूट किया जहां चमकीले को मारा गया था. इम्तियाज सर ने बिल्कुल उसी जगह शूट किया. बिल्कुल उसी पॉइंट पर जहां वो गिरा था, जब उसको गोली लगी थी.'

'जब मैं गिरा तो तुंबी मेरे हाथ में थी. जब मैं गिरा तो तुंबी की तार मेरे हाथ में लगी. गिरते ही ना मुझे मेरा हाथ दिख रहा है और ब्लड दिख रहा है.'

'मुझे एकदम से फील हुआ कि यार चमकीले को यहीं मारा गया था'  दिलजीत दोसांझ का कहना है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने वो सारी चीजें महसूस की, जो उस समय अमर सिंह चमकीला के साथ हुई होंगी.

बता दें अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे. उन्हें 'पंजाब का एल्विस' के नाम से भी जाना जाता है. 27 साल की उम्र में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.