दिलजीत दोसांझ के गाने पर भांगड़ा करते नजर आए Will Smith, सिंगर ने कहा- पंजाबी आ गए... 

06 April 2025

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट्स तो हिट हैं हीं लेकिन उनका अंदाज भी लाजवाब है.

दिलजीत दोसांझ का जलवा

इंडिया में हुए उनके 'दिलुमिनाती टूर' को फैंस ने काफी प्यार दिया था. दिलजीत ने भी उनके प्यार को सराहा था और उन्हें एक यादगार शो भी परफॉर्म करके दिया. अब सिंगर हॉलीवुड पहुंच गए हैं. 

जहां वो एक नया कारनामा करते नजर आए. उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के साथ एक इंस्टाग्राम रील बनाई है जिसमें वो एक्टर को अपने गानों पर भांगड़ा कराते दिखाई दे रहे हैं.

विल दिलजीत के गाने 'केस' पर भांगड़ा करने की कोशिश करते दिखे. वो सिंगर की तरह परफेक्ट तरीके से डांस नहीं कर पा रहे थे लेकिन उन्हें ऐसा करते देखकर काफी मजा आ रहा था.

विल अपनी मस्ती में डांस कर रहे थे जिसे देख सिंगर का दिल भी खुश हुआ. दिलजीत ने अपने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, 'पंजाबी आ गए ओए, इकलौते लेजेंड विल स्मिथ के साथ.'

'किंग विल स्मिथ को पंजाबी गानों पर थिरकते और भांगड़ा करते देखना काफी प्रेरित करने वाली बात है.' सिंगर और एक्टर के इस गजब के कोलैबोरेशन को देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आए. 

कई बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज ने भी सिंगर की इस वीडियो पर प्यार बरसाया. दोनों का कोलैब वीडियो सिर्फ चंद घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

बात करें दिलजीत दोसांझ के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द बॉलीवुड की फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगे. उनकी फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.