Live शो में दिलजीत दोसांझ पर शख्स ने फेंका फोन, बदले में सिंगर ने दिया कीमती गिफ्ट, इमोशनल हुए फैंस

22 SEPT 2024

Credit: Social Media

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिंगर के कॉन्सर्ट्स-शोज हमेशा हाउसफुल रहते हैं.

दिलजीत ने जीता दिल

इन दिनों दिलजीत का पेरिस में कॉन्सर्ट चल रहा है. दिलजीत के गानों पर दुनियाभर के फैंस झूमने पर मजबूर हो गए. 

लेकिन इस दौरान सिंगर के कॉन्सर्ट में मौजूद ऑडियंस में से किसी शख्स ने दिलजीत पर मोबाइल फोन फेंक दिया. फिर सिंगर ने जो किया वो देखकर लोग उनके दीवाने हो गए. 

दरअसल, दिलजीत स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी ऑडियंस में से किसी ने सिंगर पर मोबाइल फोन फेंक दिया. लेकिन दिलजीत ना इस हरकत पर गुस्सा हुए और ना ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोकी. 

दिलजीत ने प्यार से कहा- आप लोग ऐसा मत किया करो भाई. आप अपना फोन क्यों खराब कर रहे हो. मैं आप सबसे प्यार करता हूं. कोई प्रॉब्लम नहीं है.

फोन फेंकने वाले शख्स को प्यार से समझाने के बाद दिलजीत ने फिर उसे अपनी जैकेट उतारकर गिफ्ट कर दी.

दिलजीत का ये स्वीट जेस्चर देखकर कॉन्सर्ट में मौजूद पब्लिक क्रेजी हो गई. हर कोई सिंगर का मुरीद हो गया.

सोशल मीडिया पर दिलजीत का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस दिलजीत को बेस्ट सिंगर और बेस्ट इंसान बता रहे हैं. 

पेरिस कॉन्सर्ट से दिलजीत ने एक खास वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है, जिसमें फैंस दिलजीत की परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं.