'चमकीला' के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़े दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा ने संभाला

28 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म 'चमकीला' में नजर आने वाले हैं. 28 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया.

दिलजीत के छलके आंसू

इस फिल्म में दिलजीत पंजाब के फेमस और विवादित सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला का किरदार निभा रहे हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी के रोल में हैं.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट मे दौरान 'चमकीला' के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ की. डायरेक्टर की बात सुनकर एक्टर की आंखों से आंसू छलक पड़े.

इम्तियाज ने कहा, 'आपने अभी से इतना कुछ पा लिया है, लेकिन मैं कह रहा हूं ये तो बस शुरुआत है. आप जहां भी जाओगे, हम आपके साथ रहेंगे.'

'मैं खुश हूं कि आपके साथ ये फिल्म करने से ये फ्रेशनेस मेरी फिल्म में आई. मैं नेटफ्लिक्स का आभारी हूं कि उन्होंने इसे बराबर प्यार दिया.'

इम्तियाज ने ये भी कहा कि जब वो पंजाब के गांव में शूटिंग कर रहे थे तब दिलजीत दोसांझ के कई फैन वहां थे. वो उस जगह के सबसे बड़े सितारे हैं.

इम्तियाज अली की इस बात को सुनकर दिलजीत दोसांझ खुद को रोक नहीं पाए और रो पड़े. स्टेज पर उन्हें अपने आंसू पोंछते देखा गया.

इस मौके पर परिणीति चोपड़ा, दिलजीत को संभालती नजर आईं. उन्होंने दिलजीत के कंधे पर हाथ रखा और उनका हाथ भी थामा.