2 July 2025
Credit: Munmun Dutta
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. इस शो ने कई एक्टर्स को शोहरत और दौलत दिलाई है. कुछ स्टार्स आज भी शो से जुड़े हुए हैं. वहीं कई लोग शो छोड़कर जा चुके हैं.
Credit: Dilip Joshi
अकसर कोई ना कोई सितारा 'तारक मेहता' छोड़कर जाता रहता है, लेकिन आज हम बात करेंगे उन एक्टर्स की, जो सालों से इस शो से जुड़े हुए हैं.
Credit: Kush Shah
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिलीप जोशी का है. दिलीप जोशी 'तारक मेहता' में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. इस किरदार ने उन्हें नेम-फेम सब दिया है. वो 2008 से अब तक शो से जुड़े हुए हैं.
Credit: Dilip Joshi
मुनमुन दत्ता, 'तारक मेहता' में बबीता कृष्णन अय्यर के रोल में हैं. वो पिछले 17 सालों से शो में बनी हुई हैं.
Credit: Munmun Dutta
चंपकलाल जयंती लाल गाडा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी तब से शो में काम कर रहे हैं, जब ये शुरू हुआ था.
Credit: Amit Bhatt
श्याम पाठक शो में पोपटलाल का रोल निभाने के लिए फेमस हैं. श्याम पाठक शो के लॉयल एक्टर्स में एक हैं. एक्टर ने 2009 में शो जॉइन किया था. 16 सालों से वो 'तारक मेहता' संग जुडे़ हुए हैं.
Credit: Shyam Pathak
'तारक मेहता' में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद साकंला भी पिछले 17 सालों से शो में काम कर रहे हैं.
Credit: sharad sankla
मंदार चंदवादकर शो में आत्मराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हैं. उनके बिना शो की कल्पना करना मुश्किल है.
Credit: Mandar Chandwadkar