17 साल बाद 'तारक मेहता' से खत्म हुआ बबीता जी-जेठालाल का सफर? गोगी बोले- ये सब...

28 June 2025

Credit: Munmun Dutta

'अनुपमा' को पछाड़ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का नंबर वन शो बन गया है. इस बीच बबीता जी और जेठालाल के शो छोड़ने की खबरें भी आ रही हैं.

जेठालाल-मुनमुन दत्ता ने छोड़ा शो

Credit: TMKOC Fan Club

17 साल से 'तारक मेहता' में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी निभा रहे हैं. वहीं बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता अदा कर रही हैं.

शो में बबीता जी और जेठालाल की नोकझोक फैन्स को खूब पसंद आती है. ऐसे में इनके शो छोड़ने की खबर ने फैन्स को झटका दिया है.

Credit: Credit name

वहीं अब 'तारक मेहता' में गोगी का रोल निभाने वाले समय शाह ने इस खबर पर रिएक्ट किया है.

Credit: Samay Shah Officiale

टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि वो जा रहे हैं... ये सब अफवाहें हैं.'

वहीं मुनमुन दत्ता या दिलीप जोशी की तरफ से अब तक शो छोड़ने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

Credit: Munmun Dutta

फैन्स को शो में उनके लौटने का इंतजार है. इस समय 'तारक मेहता' में भूतनी का ट्रैक चल रहा है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.