'शो छोड़ दूंगा अगर...', 'जेठालाल' संग TMKOC के सेट पर हुई बदसलूकी, शख्स ने फेंकी कुर्सी, फिर...

21 May 2024

Credit: Social Media

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) टीवी के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा शोज में से एक है. सालों से ये सीरियल फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.

'जेठालाल' के साथ हुई बदसलूकी?

'जेठालाल' के किरदार में दिलीप जोशी को भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं. 

लेकिन अब शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने 'जेठालाल' उर्फ दिलीप जोशी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि दिलीप जोशी ने एक बार मेकर्स को शो छोड़ने की धमकी दी थी.

Bollywood Thikana को दिए इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि दिलीप जोशी की एक बार शो के ऑपरेशनल हेड सोहिल रहमानी से तगड़ी लड़ाई हो गई थी. 

लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि सोहिल ने दिलीप जोशी पर कुर्सी तक फेंक दी थी. 

जेनिफर ने बताया कि लड़ाई के बाद दिलीप जोशी ने ये साफ कह दिया था कि अगर सोहिल काम करेंगे तो वो शो छोड़ देंगे. 

इसलिए सोहिल को फिर दिलीप जोशी से दूर रहने को कहा गया था. दोनों के बीच की ये लड़ाई करीब 2 साल तक चली.

जेनिफर का दावा है कि सोहिल के खराब बर्ताव की वजह से शो के दूसरे कास्ट मेंबर्स ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया था.

जेनिफर मिस्त्री के इन आरोपों पर सोहिल रहमानी ने भी चुप्पी तोड़ी. HT को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- जेनिफर को शो और प्रोडयूसर से काफी सारी दिक्कतें थीं, तो फिर साल 2016 में वो शो में दोबारा क्यों आई थीं?

क्यों उन्होंने असित मोदी को मैसेज किया था कि मैं सुधर गई हूं सर, मुझे एक मौका दो?