जेठालाल को देख बबीताजी चिल्लाने लगे फैंस, एक्टर को आया गुस्सा? बोले- सबको 1 ही दयाबेन...

6 AUG 2025

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इस शो ने दिलीप जोशी को स्टार बनाया है.

दिलीप जोशी का डांस वायरल 

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

कुछ दिनों पहले फैंस के चहेते दिलीप जोशी को ऑस्ट्रेलिया में फैंस संग रूबरू होते देखा गया था. उन्होंने यहां डांस भी किया.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें देखते ही वहां मौजूद लोग बबीता जी (मुनमुन दत्ता) का नाम पुकारने लगे.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

उन सभी लोगों को ताना मारते हुए जेठालाल ने मस्ती में करारा जवाब दिया. उन्होंने ऑडियंस से कहा- कौन लोग बबीता जी को याद कर रहे थे?

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

''लगता है वो लोग अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर आए हैं. इसलिए बबीता जी चिल्ला रहे हैं. फिर उन्होंने एक शख्स से पूछा- क्या वो अपनी बबीता जी को साथ लेकर आए हैं?''

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

दूसरे से पूछा- आपकी दया आपके साथ है? फिर तो अच्छा है. भगवान ने सबको एक दया दी है, उसी में खुश रहो ना. ये सबकी हकीकत है, बाकी मोहमाया है.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

इवेंट में दिलीप जोशी ने चार चांद लगा दिए. विदेश में भी दिलीप की जबदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्टर की शो में बबीता जी संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

तारक मेहता शो में आने से पहले दिलीप ने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. लेकिन 17 साल पहले जब वो तारक मेहता शो से जुड़े, उनकी किस्मत बदल गई.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

वो आज भी इस शो का हिस्सा हैं. स्टार्स आए और गए, दिशा वकानी ने भी शो छोड़ा. लेकिन दिलीप जोशी अभी भी तारक मेहता शो के साथ बने हुए हैं.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi