'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का पॉपुलर शो है. इस शो ने कई एक्टर्स को घर-घर पॉपुलर बना दिया है. इनमें से एक दिलीप जोशी भी हैं.
दिलीप जोशी ने सुनाया किस्सा
TMKOC में दिलीप जोशी 'जेठालाल' का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं. टीवी शोज के अलावा वो बॉलीवुड फिल्मों भी काम कर चुके हैं.
हाल ही में उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' से जुड़ा किस्सा सुनाया और बताया कि फिल्म के दौरान उन्होंने सलमान संग रूम शेयर किया था.
दिलीप जोशी ने 'राजश्री प्रोडक्शन्स' को दिए इंटरव्यू में बताया, सूरज बड़जात्या अपने सभी आर्टिस्टों को समान रूप से देखते थे. वो सबके साथ एक जैसा पेश आते थे.
वो बताते हैं कि फिल्मिस्तान में 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान मैंने सलमान खान के साथ रूम शेयर किया.
सलमान को मेरे साथ रूम शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. ना ही उन्होंने किसी तरह का नखरा दिखाया. यही नहीं, उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया. इसलिए उनके साथ काम करके मजा आया.
दिलीप जोशी बताते हैं कि जब वो 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग कर रहे थे, तो उसी दौरान वो एक टीवी शो में भी काम कर रहे थे.
इसलिए दोनों की शूटिंग को साथ मैनेज करना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सूरज बड़जात्या ने उनकी परेशानी समझी और उनके हिसाब से 'हम आपके हैं कौन' के शूट को अडजस्ट किया.
दिलीप जोशी 'फिर भी 'दिल है हिंदुस्तानी', 'यश', 'खिलाड़ी 420', और 'दिल है तुम्हारा' जैसी कई फिल्मों में दिख चुके हैं. पर असली पहचान उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिली.