लड़खड़ाते पिता को हाथ पकड़ संभालते दिखे जेठालाल, साये की तरह रहे साथ, संस्कारों पर फिदा फैंस

29 July 2025

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके को जोर शोर से बीती रात सेलिब्रेट किया गया था. जश्न में शो का हर सितारा शामिल हुआ.

पिता संग दिखे दिलीप जोशी

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

प्रोड्यूसर असित मोदी भी अपनी फैमिली संग पार्टी में पहुंचे थे. सबने मीडिया से बात की. 17 साल की जर्नी से जुड़े अपने किस्सों को शेयर किया. दिशा वकानी यानी दयाबेन को भी मिस किया गया.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के लिए ये जश्न काफी खास था. क्योंकि उनके पेरेंट्स भी इस यादगार पल के गवाह बने थे. दिलीप को यहां पर पिता का ख्याल रखते देखा गया.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

दिलीप जोशी के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो अपने बुजुर्ग पिता को संभालते दिखे. उम्रदराज होने की वजह से उनके पिता को चलने मेें दिक्कत हो रही थी.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

वो लाठी के सपोर्ट से धीरे-धीरे चल रहे थे. इस दौरान आदर्शवादी बेटे की तरह दिलीप जोशी ने पिता का हाथ थामा, उन्हें चलने में मदद की. पूरा समय वो पिता के साथ साये की तरह रहे.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

इवेंट में जेठालाल के रियल और रील दोनों पिता मौजूद थे. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं जिसमें जेठालाल ऑनस्क्रीन पिता चंपकलाल गड़ा और रियल फादर संग कैप्चर हुए. एक्टर की पत्नी भी इवेंट का हिस्सा बनी थीं.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

दिलीप जोशी के पिता को इवेंट में सम्मान दिया गया. शो को 17 साल होने की खुशी में बड़ा सा केक काटा गया. दिलीप जोशी के माता-पिता ने ये केक बाकियों के साथ मिलकर काटा.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

सोशल मीडिया पर यूजर्स दिलीप जोशी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वो एक्टर के संस्कारों की तारीफ करते दिखे. दिलीप जोशी को बेस्ट बेटे का टैग दिया है. उन्हें आदर्श बेटा बताया है. 

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious