21 July 2025
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पसंदीदा और एंटरटेनिंग शो है. इसके सभी किरदार फैंस के दिलों में बसते हैं.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'तारक मेहता...' शो में एक्टर दिलीप जोशी सालों से 'जेठालाल' के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. मगर बीते कुछ एपिसोड्स में दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता को मिसिंग देखकर फैंस परेशान हो गए.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता को लेकर ऐसी खबरें सामने आईं कि दोनों स्टार्स सालों बाद 'तारक मेहता...' शो छोड़ रहे हैं. इस खबर ने फैंस के दिल तोड़ दिए थे.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
अब इन खबरों पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने रिएक्ट किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी 'तारक मेहता...' शो को लेकर कोई न्यूज सामने आती है तो वो कुछ ज्यादा ही वायरल हो जाती है.
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi
उन्होंने कहा कि कई दफा शो को लेकर सेंसिटिव और मिस्लीडिंग चीजें लिखी जाती हैं.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
असित कुमार मोदी बोले- ईमानदारी से कहूं तो मैं इसकी ज्यादा परवाह नहीं करता. अगर हर अफवाह का जवाब देने लगूं, तो यह कभी खत्म नहीं होगा.
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi
'हाल ही में, जेठालाल (दिलीप जोशी) अपने पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से कुछ समय तक शो में नहीं दिखे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'सिर्फ एक ही किरदार के इर्द-गिर्द पूरी कहानी चलाना हमेशा संभव नहीं होता है. लोग बहुत जल्द ही अंदाजे लगाने लगते हैं, लेकिन मैं सिर्फ शो की कहानी पर ध्यान देता हूं. इस तरह की अफवाहों को इग्नोर करना ही बेहतर समझता हूं.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
वहीं, इससे पहले उन्होंने HT संग बातचीत में कहा था- कुछ नहीं है. सब लोग हमारी टीम का पार्ट हैं. कुछ उनके पर्सनल रीजन्स थे, जिस वजह से शो में नहीं दिखे. ऐसी कोई बात नहीं है.
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi
असित कुमार मोदी की बात से ये साफ हो गया है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता अभी भी 'तारक मेहता...' शो का हिस्सा हैं.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi