29 JULY 2025
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 17 सालों से टीवी के टॉप शोज में अपनी जगह बनाए हुए है. जेठालाल के किरदार में दिलीप जोशी ने फैंस के दिलों पर तगड़ी छाप छोड़ी है.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
शो में दिलीप जोशी की 'बबीता जी' उर्फ मुनमुन दत्ता संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. अब दिलीप जोशी ने 'बबीता जी' संग अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर बात की है.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में दिलीप जोशी बोले- एक एक्टर के तौर पर मैं इस बात का ध्यान रखता हूं कि वल्गैरिटी और इनोसेंस के बीच की लाइन कभी क्रॉस न हो.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
पुराना किस्सा याद करते हुए दिलीप बोले- शो की शुरुआत में हम आउटडोर शूट के लिए अहमदाबाद गए थे. तब हम वहां एक वृद्धाश्रम भी गए थे.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'वहां कई बुजुर्ग दादी मां थीं और उन्होंने मुझे बताया था कि उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो बहुत पसंद है. उन्हें मेरा "बबीता जी" कहने का तरीका भी अच्छा लगता है.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'ये सुनकर मैं हैरान रह गया था, क्योंकि वो बहुत रूढ़िवादी थीं, फिर भी उन्होंने शो को इतना प्यार दिया.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
दिलीप जोशी आगे बोले- समाज के नजरिए से देखा जाए तो जेठालाल और बबीता जी का रिश्ता काफी अलग है, लेकिन दर्शकों ने इसे मासूमियत और कॉमेडी के तौर पर स्वीकार किया है.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'एक एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर मुझे लगता है कि हम सही डायरेक्शन में जा रहे हैं.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
बता दें कि शो में दिखाया गया है कि 'जेठालाल' का किरदार 'बबीता जी' के प्रति आकर्षित है. लेकिन खास बात ये है कि जेठालाल की इंटेंशन कभी गलत नहीं दिखाई गई. यही वजह है कि हर उम्र के लोगों को ये शो इतना पसंद आता है.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi