29 July 2025
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
17 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की बादशाहत कायम है. टीआरपी चार्ट में ये शो सालों से टॉप पर जगह बनाए हुए है.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
एक्टर दिलीप जोशी भी 17 सालों से जेठालाल के किरदार से फैंस के दिल जीत रहे हैं. उन्होंने इस किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग से जान फूंकी है.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
शो के 17 साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. इस दौरान 'तारक मेहता...' शो में अपनी जर्नी को याद करते हुए दिलीप जोशी इमोशनल होते दिखे.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
उन्होंने फिर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- मेरी जिंदगी का सबसे स्पेशल मोमेंट वो था, जब असित भाई ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया था.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
उन्होंने मुझसे कहा था- मैं आपको जेठालाल का रोल ऑफर करना चाहता हूं, क्या आप ये किरदार निभाना चाहेंगे? मैं उस पल को कभी भूल नहीं पाऊंगा.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'मुझे लगता है कि अगर वो मुझे ये रोल नहीं देते तो आज पता नहीं मैं कहां होता? इस रोल से करोड़ों लोगों का जो प्यार और इज्जत मिली है, मैं उससे वंचित रह जाता.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
दिलीप जोशी आगे बोले- मैं बचपन में 'तारक मेहता...' के कॉलम पढ़ता था. मुझे पता था कि इसके कैरेक्टर्स कितने फनी और इंटरेस्टिंग हैं.
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi
'जब साल 2008 में असित कुमार मोदी ने मुझे ये रोल ऑफर किया था, तभी से मुझे पता था कि ये सालों साल तक चलेगा.'
Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi