देशभर में नवरात्रि की धूम है. सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टारकास्ट भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रही है.
Credit: Instagram
बीते दिनों आपने दिशा वकानी को नवरात्रि की पूजा में फैमिली संग शामिल होते देखा होगा. अब दिलीप जोशी के सेलिब्रेशन की भी झलक दिखी है.
तारक मेहता शो के एक्टर मयूर वकानी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आपके चहेते जेठालाल डांस करते दिख रहे हैं.
वीडियो इंदौर में नवरात्रि सेलिब्रेशन का है. स्टेज पर मयूर वकानी के साथ दिलीप जोशी नजर आ रहे हैं. यहां दोनों ने खूब एंजॉय किया.
दिलीप जोशी स्टेज पर आकर डांस करते हैं. उनके डांस स्टेप की लोग तारीफ कर रहे हैं. जेठालाल का ये अंदाज देख फैंस का दिन बन गया है.
दिलीप जोशी को स्टेज पर देखकर ऑडियंस जोर से हूटिंग करने लगी. हर कोई एक्टर को अपने कैमरे में कैद करने करने लगा.
जेठालाल को यूं झूमते देख फैंस को दयाबेन की याद आने लगी. यूजर्स ने दिशा वकानी को शो में लौटने को कहा. वे दिशा-दिलीप को फिर साथ देखना चाहते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. दयाबेन-जेठालाल की जोड़ी को फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है.
शो तारक मेहता में मयूर वकानी सुंदर लाल की भूमिका निभाते हैं. वे और दिशा वकानी असल जिंदगी में भी भाई बहन हैं.