'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी घर-घर में फेमस हैं.
'जेठालाल' के पास है बंगला-गाड़ी?
साल 2008 से इस शो का हिस्सा दिलीप बने हुए हैं. एक्टर के मुताबिक, शो की वजह से उन्हें फेम तो मिला लेकिन बड़ा बंगला और लग्जरी गाड़ी अभी भी उनके पास नहीं है.
कहा जाता है कि दिलीप जोशी बड़े बंगले और लग्जरी कार Audi Q7 के मालिक हैं. इन अफवाहों का जवाब उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में दिया है.
दिलीप जोशी कहते हैं, 'लोग ध्यान खींचने के लिए कुछ भी लिखते हैं और यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लोग कहानी जड़ रहे हैं कि मेरे पास Audi Q7 है. मुझे भी बताओ यार कहां है, मैं चलाऊं उसको.'
एक्टर ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि उनके पास मुंबई में स्विमिंग पूल वाला बंगला है. वो कहते हैं, 'अगर मेरे पास स्विमिंग पूल के साथ बंगला होता तो इससे बढ़िया बात और क्या हो सकती थी.'
इससे पहले दिलीप जोशी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया था. उन्होंने बताया था कि बेटी के जन्म के समय उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 25 हजार रुपये थे, जिसमें से 13 हजार अस्पताल में खर्च हुए थे.
दिलीप बताते हैं कि उस समय थिएटर में कुछ प्ले करने पर उन्हें सिर्फ 450 रुपये मिलते थे. उन्होंने सोचा था कि 'मैंने प्यार किया' हिट हो गई है अब कुछ होगा, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला.
साल 2007 में दिलीप एक प्ले में काम कर रहे थे जो खत्म हो गया. उनका एक शो भी खत्म हो गया था. उन्हें काम के लिए कोई कॉल नहीं आ रही थी और ना ही उनके पास और काम था.
एक्टर कहते हैं, 'मेरे दो बच्चे थे. परिवार था. खर्चे बढ़ रहे थे और वो मुश्किल समय था. मुझे एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं आता था. मुझे पैसों की जरूरत थी और मैं सोचता था कि मैं और क्या कर सकता हूं?'
इस दौरान उन्हें 'कॉमेडी सर्कस' का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. फिर उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मिला. दिलीप कहते हैं- भगवान के आशीर्वाद से लाइफटाइम का मामला सेट हो गया.