फिल्म चाहिए तो कॉम्प्रोमाइज करना होगा, जब एक्ट्रेस के पास आया फोन, बोला- एक बार की बात है...

14 MAY 2024

Credit: Instagram

दिल चाहता है फिल्म फेम सुचित्रा पिल्लई इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. वो साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

सुचित्रा ने लगाई लताड़

एक्ट्रेस ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रिवील किया कि वो साउथ की दो फिल्में कर चुकी थीं बावजूद इसके उन्हें किसी ने कॉल किया.

और कहा कि उन्हें अगर साउथ की बड़ी फिल्म में काम करना है तो प्रोड्यूसर के साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा. 

सुचित्रा बोलीं- मेरे साथ कास्टिंग काउच तो नहीं पर ऐसा एक इंसीडेंट जरूर हुआ था. सालों पहले एक कॉल आया था. 

तुम्हें साउथ की फिल्म करनी है? मैंने कहा वैसे तो मैं कर चुकी हूं पर हां. उसने कहा- एक बहुत अच्छी फिल्म है, बहुत बड़ा एक्टर-डायरेक्टर है. 

मुझे एक्टर की बहन का रोल करना होगा, जोकि बहुत अहम है. मुझे लगा बहुत अच्छा. फिर उसने कहा कि लेकिन प्रोड्यूसर बिल्कुल नया है. 

मुझे लगा फीस कम देगा या कुछ! लेकिन उसने कहा उसका पहला टाइम है तो कॉम्प्रोमाइज करना होगा. मैंने कहा जानते हो किससे बात कर रहे हो. मैं सालों से इंडस्ट्री में हूं. 

लेकिन उसने कहा मैडम एक्टर-डायरेक्टर तो नहीं लेकिन प्रोड्यूसर के साथ तो एक बार करना होगा, वो नया है. मुझे गुस्सा आया और कहा आपको गलत इंसान और नंबर मिला है. 

सुचित्रा पिल्लई ने फ्रेंच फिल्म Le prix d'une femme, इंग्लिश फिल्म Guru in Seven और मलयालम फिल्म Oppam में भी काम किया है. वो टीवी शो भी कर चुकी हैं.