एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने 'वीर की अरदास- वीरा' से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों का रुख कर लिया.
हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज शोस्टॉपर आने वाली है. इसका प्रमोशन दिंगांगना जोर-शोर से कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने पास्ट एक्सपीरियंस के बारे में बात की.
सेट पर काम करने वाले एक्टर्स का रवैया थोड़ा अजीब था. स्ट्रगल के साथ इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं है.
एक्ट्रेस बोलीं- हमें एक्सेप्ट कर लेना चाहिए कि किसी ना किसी तरह से हमने खुद को और किसी ना किसी के करियर को बर्बाद किया ही है.
'स्ट्रगल हर जगह है. मैंने सही मायने में ऐसे लोगों का साथ एक्सपीरियंस किया है, जिन्हें दोबारा मैं अपनी लाइफ में फिर कभी नहीं देखना चाहुंगी.'
'मैं उन लोगों पर बुक लिख सकती हूं, जिन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया.'
एक्ट्रेस ने कहा- कई लोग आपसे बहुत कुछ कहते हैं. लेकिन आप उस वक्त उस पोजिशन पर नहीं होते हैं कि जवाब दे सकें. आपका सक्सेसफुल करियर उन जैसे लोगों के मुंह पर एक तमाचा होता है.
दिगांगना ने ये भी बताया कि कैसे लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते थे. मनोबल बढ़ाने की बजाए, हमेशा प्रोफेशनल और पर्सनल तौर पर कमजोर बनाते थे.
एक्ट्रेस ने कहा- ऐसे लोगों को मजा आता है, ये सब कर के. थैंक गॉड कि मेरे पास मेरा परिवार है, जो मुझे हर पल ये भरोसा दिलाता है कि ये दुनिया का अंत नहीं है.