इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग पिक्चर्स सामने आ चुकी हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर त्यौहार सा माहौल बना दिया है. फैंस कपल की वेडिंग फोटोज को निहारते नहीं थक रहे हैं. हर तरफ सिद्धार्थ और कियारा की चर्चा हो रही है.
कियारा के ब्राइडल लुक पर भी काफी बातें हो चुकी हैं. इसलिए अब बात करते हैं दूल्हे राजा की. सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश ग्रूम में से एक हैं.
वेडिंग पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. सिद्धार्थ की शेरवानी पर क्लासिक सिग्नेचर, हाथी दांत के धागे का वर्क किया गया था. सिद्धार्थ की शेरवानी पर सोने की जरदारी और दस्तकारी भी की गई थी.
खूबसूरत शेरवानी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लुक कंप्लीट करने के लिए रजवाड़ा हार और एक डायमंड रिंग पहनी हुई थी.
सिद्धार्थ ने रानीवाला 1881 द्वारा हैंडक्राफ्टेड पोल्की ज्वैलरी के साथ पुराने ट्रेडिशन को एक बार फिर नया बना दिया. ग्रूम के लुक को रॉयल बनाने के लिए ज्लैवरी पर बेहद महीन अनकट डायमंड्स जड़े हुए थे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग ज्वैलरी यूनीक और हटकर की थी. इसलिए ऐसा पहली बार है जब हर तरफ ब्राइड की ज्वैलरी के साथ-साथ ग्रूम की ज्वैलरी की चर्चा भी हो रही है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी 2021 में शुरू हुई थी. दोनों ने कभी ऑफिशियली अपने प्यार का इजहार नहीं किया. पर गुपचुप तरीके से शादी करके सभी को कपल गोल्स जरूर दिया है.
सिद्धार्थ और कियारा को जिंदगी के नए सफर के लिए ऑल द बेस्ट.