सनी देओल नहीं गोविंदा को मिला था तारा सिंह का रोल? 'गदर' में ये एक्ट्रेस होती सकीना

16 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने 22 सालों के बाद 'गदर 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है. दोनों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

गोविंदा होते तारा सिंह?

इस फिल्म में सनी देओल का दमदार अंदाज आज भी दर्शकों का दिल खुश कर रहा है. तारा सिंह के किरदार को सनी ने इतने जबरदस्त तरीके से निभाया है कि किसी और को इसमें इमैजिन करना भी मुश्किल है.

लेकिन वायरल हो रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल से पहले 'गदर' के तारा सिंह का रोल बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा को मिला था.

जी हां, आपने सही पढ़ा. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो 2001 में आई फिल्म 'गदर' में तारा सिंह के रोल के लिए गोविंदा को चुना गया था. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया.

वहीं तारा सिंह की सकीना का किरदार निभाने के लिए काजोल को चुना गया था. लेकिन उनके साथ भी बात नहीं बनी और ये रोल अमीषा पटेल के पास चला गया.

अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी ने तारा सिंह और सकीना के किरदारों को निभाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया था.

अब 22 साल बाद दोनों सिल्वर स्क्रीन पर वापस आ गए हैं. 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ा रही है. फैंस दोनों को फिर से स्क्रीन पर देख खुश हैं.