Video: अनुष्का ने विराट को किया इग्नोर? यूजर्स ने लिए मजे, बोले- अवनीत की वजह से...

8 MAY 2025

Credit: Instagram

फेमस कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मंगलवार रात बेंगलुरू में स्पॉट किया गया था. कपल को पैप्स ने क्लिक किया.

साथ दिखे विराट-अनुष्का

अवनीत कौर वाले वाकये के बाद ये पहली बार था जब विराट-अनुष्का को साथ में देखा गया था. लेकिन वीडियो देख फैंस को लगता है कपल में अनबन चल रही है.

दरअसल वीडियो में विराट पहले गाड़ी से बाहर निकलते हैं. वो अनुष्का को उतरने में मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं.

इतने में एक्ट्रेस गाड़ी से सीधा उतर जाती हैं. फिर आगे निकलकर रेस्टोरेंट में चली जाती हैं. विराट पीछे से जाते हुए दिखे.

विराट-अनुष्का इस दौरान कैजुअल आउटफिट में दिखे. क्रिकेटर ने टी-शर्ट और ट्राउजर पहना था. वहीं अनुष्का जंपसूट में नजर आईं.

ये वीडियो देख यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं. वे अवनीत कौर इंसीडेंट को बीच में घसीटकर लाए. कहा कि अवनीत की वजह से ये सब हुआ.

एक ने लिखा- अनुष्का ने हाथ नहीं पकड़ा. विराट को किया इग्नोर. दूसरे ने लिखा- लगता है लाइक के बाद अनुष्का पति से नाराज हो गई हैं.

यूजर ने कमेंट कर कहा- लगता है अनुष्का भाभी गुस्सा हैं. एक ने मजे लेते हुए लिखा- एग्लोरिदम ने गलती से दिखाया कि अनुष्का ने पति का हाथ नहीं पकड़ा.

ये सारा मैटर क्रिकेटर के एक लाइक से शुरू हुआ है. विराट ने इंस्टा फैनक्लब पर अवनीत की फोटो लाइक की थी. जिसके बाद उनकी इस पर सफाई आई थी.

उन्होंने एल्गोरिदम की गड़बड़ी होने का हवाला दिया था. कहा कि टेक्निकल ग्लिच की वजह से लाइक हुआ था. फीड साफ करते हुए ये गलती से ऐसा हुआ.