15 APR 2025
Credit: Instagram
उर्वशी रौतेला सुर्खियों में रहना अच्छे से जानती हैं. हाल ही वो जाट फिल्म के आइटम सॉन्ग 'सॉरी बोल' में दिखीं.
अपने लटकों झटकों से उर्वशी ने फैंस का दिल जीता. इसी बीच रेड 2 से तमन्ना भाटिया का गाना 'नशा' भी रिलीज हुआ.
लेकिन लगता है ये गाना उर्वशी को खास पसंद नहीं आया. इसे लेकर उन्होंने सोमवार को एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर फैन के कमेंट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. इसमें फैन ने उर्वशी के 'सॉरी बोल' और तमन्ना के 'नशा' सॉन्ग को कंपेयर किया.
कमेंट में शख्स ने लिखा था- उर्वशी का गाना सॉरी बोल तमन्ना के गाने से ज्यादा बेहतर है. कुछ समय बाद उर्वशी ने ये पोस्ट डिलीट कर दी थी.
लेकिन इससे पहले रेडिट यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था. जिसके बाद से उर्वशी सुर्खियों में आ गई हैं. कई ने उन्हें ट्रोल भी किया है.
यूजर्स का कहना है एक्ट्रेस एरोगेंट हो गई हैं. उन्हें ऐसा कमेंट पोस्ट कर कंट्रोवर्सी नहीं करनी चाहिए थी. हद कर दी. एक ने लिखा- उर्वशी को सक्सेस का घमंड हो गया है.
यूजर्स को उर्वशी को वो कमेंट भी याद आया जब उन्होंने कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर के फ्लॉप होने पर कमेंट किया था. अपनी मूवी डाकू महाराज को सुपरहिट बताया था.
कंट्रोवर्सी पर अभी तमन्ना की तरफ से रिएक्शन नहीं आया है. ना ही उर्वशी ने बताया क्यों उन्होंने 'नशा' गाने की आलोचना करने वाला पोस्ट शेयर किया था.